ISL: ओडिशा की शानदार जीत, हैदराबाद को 2-1 से हराया


 




स्पेनिश फॉरवर्ड एरिडेन संताना के दो गोल के दम पर ओडिशा एफसी ने बुधवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के एक रोमांचक मैच में मेजबान हैदराबाद एफसी को 2-1 से हरा दिया। ओडिशा की यह लगातार चौथी और इस सत्र में 13 मैचों में यह छठी जीत है।