अब महाराष्ट्र सरकार का फैसला, सीएम, विधायक से लेकर सी ग्रुप तक की सैलरी में कटौती

कोरोना वारयस से निपटने के लिए राज्य सरकारें जुटी हुई हैं। तेलंगाना के बाद अब महाराष्ट्र की सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने बताया कि मुख्यमंत्री समेत सभी विधायक और विधान पार्षद प्रतिनिधियों के मार्च महीने के वेतन में 60 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हो रही अर्थव्यवस्था को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।