Coronavirus: पांचवीं बार भी कोविड- 19 पॉजिटिव निकलीं कनिका कपूर, सिंगर की हालत पर डॉक्टर्स ने कही ये बात

कोविड 19 संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर लंबे वक्त से अस्पताल में भर्ती हैं। कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और पिछली चार रिपोर्ट्स उनकी पॉजिटिव आई हैं। वहीं अब सिंगर की पांचवी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ऐसे में कनिका कपूर के फैंस और रिश्तेदार थोड़े परेशान नजर आ सकते हैं, हालांकि अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डरने वाली कोई बात नहीं है।